आखिर Man in the Disk अटैक क्यों है आपके एंड्राइड फ़ोन के लिये खतरा ?

आम तौर पर एंड्राइड डिवाइसिस मे सिक्योरिटी को बढ़ाने के लिये सैंडबॉक्स टेक्नोलॉजी का इस्तमाल किया जाता है जिसके कारण आपके एंड्राइड डिवाइस के अन्दर हर इन्सटाल्ड एप्लीकेशन किसी भी अन्य एप्लीकेशन के डाटा तक पहुच नही सकता। यानि एंड्राइड के अन्दर मैजूद हर एप एक दूसरे से आइसोलेटिड होता है इसी वजह से मैलीशियस या गलत एप्लीकेशन द्वारा आपके डाटा को हैक करने की सम्भावना कम हो जाती है परंतु इसका मतलब यह नहीं है कि आपके एंड्राइड फोन का डाटा हैक नही हो सक्ता। आजकल Man in the Disk (MITD) नाम का एक अटैक काफी चलन मे है जिसके द्वारा आपके फोन के स्टोरेज मे स्टोर आपके कीमती डाटा को हैक किया जा सक्ता है। यह अटैक हाल ही मे Check Point नामक सिक्युरटी कंपनी द्वारा खोजा गया है जो कि ZoneAlarm नाम का फायरवाल बनाने के लिए भी प्रसिद्ध है। एंड्राइड डिवाइसिस आपका डाटा कैसे स्टोर करते हैं एंड्राइड ऑपरेटिंग सिस्टम मे दो तरीके के स्टोरेज होते हैं, एक सैंडबॉक्स स्टोरेज और दूसरा शेयर्ड एक्सटर्नल स्टोरेज। सैंडबॉक्स स्टोरेज वह स्टोरेज है जो इन्सटाल्ड अप्स को दिया जाता है जिसमे हर एप का डाटा एक दूसरे से